वीर शहीदों की शहादत पर राजनीति कर रहे है रमन सरकार के पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल:तिवारी

छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल के कार्यकाल में ही नक्सलवाद की जड़े मजबूत हुई
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नक्सलियों को सपूत कहते थे तब गर्व मासूस करते थे पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल
भूपेश सरकार नक्सली उन्मूलन के लिये प्रतिबद्ध है पर पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान से बढ़ेगा नक्सलियों का हौसला
पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल के गृहमंत्री रहते हुये नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था,जघन्य हत्याएं भी की थी
बृजमोहन अग्रवाल की असफल नीतियों के कारण राज्य आज भी नक्सलवाद के चपेट में है

रायपुर/25 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी में भाजपा के पूर्वमंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बस्तर में हुए नक्सली हमले में जवानों की शहादत से जहां पूर्व प्रदेश व्याकुल है प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार आला अधिकारियों के सतत संपर्क में है और शहीद जवानों के परिवार जनों के साथ खड़े है, घायल जवानों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सतत चिकित्सको के संपर्क में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमलावर होकर भाजपा के नेता इस कठिन समय में भी कुटील राजनीति कर रहे है। भाजपा पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अस्पताल में घायल जवानों को ठंठस बंधने का स्वांग रचने गये थे और अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान में भी राजनीति करने से नही चूके और उस समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे है। भाजपा सरकार के प्रथम दौर में जब बृजमोहन अग्रवाल गृहमंत्री थे तब नक्सलवाद ने प्रदेश में तेजी से पैर पसारा लगातार नक्सलियों द्वारा आदिवासियों और पुलिस जवानों की निर्मम हत्या की गयी थी प्रदेश में नक्सलवाद भाजपा राज में बढ़ा जब बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश के गृहमंत्री थे। भाजपा राज में नक्सलियों को खुला संरक्षण मिलता था।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि रमन सरकार के पूर्व गृह मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान से नक्सलियों का हौसला बढ़ेगा और पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों का हौसला गिरेगा जो कि प्रदेश हित में कतई नहीं है। पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा को यह बताना चाहिए कि उनके समय जब इस प्रदेश में खुशी स्थानों पर नक्सल घटाएं हुआ करती थी और उनके गृह मंत्री के कार्यकाल में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवानों की निर्मम हत्या की, बस्तर के निर्दोष आदिवासियों की हत्या की, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया इसके पीछे नक्सलियों को संरक्षण देने का काम कौन करता था, इसका जवाब प्रदेश की जनता रमन सरकार के पूर्व गृह मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से जानना चाहती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो वर्ष के कार्यकाल में नक्सली हमलों में 48 प्रतिशत से अधिक की कमी आई हैं। लगातार शीर्ष के नक्सली नेता आत्मसमर्पण कर रहे हैं। प्रदेश नक्सलवाद के उन्मूलन की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है यह बात भाजपा के नेताओं को पच नहीं रही है। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा इन्हीं नक्सलियों को सपूत कहा गया था जिनसे नक्सलियों का मनोबल और बढ़ता था। अब जब नक्सलवाद कठोर कार्रवाई की जा रही है तो पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल के गैर जिम्मेदाराना बयान से नक्सलियों का मनोबल बढ़ेगा, वह फिर से रक्त रंजित बस्तर करेंगे निर्दोष लोगों की जान से खेलेंगे यह भाजपा की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। अपने नक्सली सपूतों को मदद करने के लिये आपसी गुटबाजी से संक्रमित भाजपा नेताओं को नक्सली वारदातों पर नक्सलियों का मनोबल बढ़ाने वाला बयान नहीं देना चाहिये।