रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के कालीबाड़ी स्थित माँ काली मंदिर में पूजा अर्चना कर देश में शांति की स्थापना की प्रार्थना की। श्री बघेल ने कहा कि पुलवामा के शहीदों के परिवारों की इस दुःख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने माँ काली से शहीदों के परिवारजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक द्वय श्री सत्यनारायण शर्मा और श्री विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक सहित कालीबाड़ी समिति के अनेक पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।