नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा संसद में नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना करने पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा है कि मुलायम सिंह अब बूढ़े हो गए हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि मोदी ने सबके साथ मिलकर काम किया है और वह उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि ‘इस मामले को छोड़िए, मुलायम सिंह बूढ़े हो गए हैं और मैं उनकी उम्र की इज्जत करती हूं, उन्हें छोड़ दीजिए.’
मुलायम सिंह के पुत्र और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए अपनी प्रतिद्वंदी मायावती की पार्टी बसपा से गठबंधन किया है. यूपी में बीजेपी के पास फिलहाल कुल 80 में से 71 सीटें हैं. ये सीटें उसने 2014 के चुनाव में जीती थीं.