बढ़ते कोरोना के कारण अपील साहू समाज के स्वजातीय बन्धु अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं और भक्त माँ कर्मा जयंती की पर्व मनाए- हुलास साहू

रायपुर- छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष हुलास राम साहू ने अपील करते हुए कहा कि साहू समाज हर वर्ष पापमोचनी एकादशी के दिन अपने आराध्य माता कर्मा की जयंती बड़े धूमधाम से मनाते है छत्तीसगढ़ में कर्मा जयंती के आयोजन पूरे महीने भर चलता है छत्तीसगढ़ साहू समाज के स्वजातीय बन्धुओ आगामी आने वाली 7 अप्रैल को संत माता कर्मा की जयंती हर घर में धुमधाम से दीपावली की तरह मनाई जाए एवं विश्व मंगल की कामना की जावेगी। उस दिन सभी घरों में रंगोली सजावें, घर के बाहर दीपक जलावें तथा माता जी का आरती कर खिचड़ी का भोग लगावें। साहू समाज छत्तीसगढ़ के सभी ग्रामों के सभी साहू परिवारों से सादर निवेदन है कि तैलिक कुल की आराध्य देवी संत माता कर्मा जी की आरती सहित छाया चित्र ले आवे और दीपावली में माँ लक्ष्मी पूजा की तरह हर्षोल्लास बनाया जाए। कोरोना संक्रमण के चलते साहू समाज छत्तीसगढ़ के स्वजातीय बन्धुओ शासन प्रशासन व समाज के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 7 अप्रेल 2021 को होने वाले सभी सामाजिक कार्यक्रम स्थगित करते हुए। तथा ‘जान है तो जहान है’ इस बात को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण काल से बचने के लिए स्वयं की सुरक्षा, परिवार, समाज व दूसरों की सुरक्षा करने में अपनी अपनी सहभागिता प्रदान करने हेतु सभी से निवेदन करता हूं।