कोरिया-कोरोना के द्वितीय चरण के संक्रमण स्ट्रेन को हटाने के संकल्प के साथ स्काउटिंग के मूल भावना सेवा व परोपकार के अनुरूप समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के तहत सहायक राज्य संगठन आयुक्त सरगुजा संभाग शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन और विभिन्न सामाजिक सहयोगकर्ता संस्थानों व सामाजिक सहयोगियों एवं जिला प्रशासन कोरिया के सौजन्य से सोमवार 05/04/2021 व मंगलवार 06/04/2021 को क्रमशः शनिचरी बाजार हल्दीबाड़ी व साप्ताहिक बाजार बड़ा बाजार में स्काउट गाइड व स्काउटरों द्वारा मास्क वितरण सह जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान को चलाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना की तबाही को कमतर न आँकने के प्रति सचेत करना है ।प्रायः देखने में आता है कि अधिकांश लोग बिना मास्क और शासकीय सुरक्षा मानको व निर्देशों का पालन नहीं कर रहे।ऐसे में व्यक्ति स्वयं व अपने परिवार की जान खतरे में जाने अनजाने डाल रहे हैं।इन्हीं कारणों से यह अभियान सामाजिक सहयोग से विभिन्न साप्ताहिक बाजारों में चलाया जा रहा है।स्काउट दल आगामी शनिवार 10/04/2021 को गोदरीपारा साप्ताहिक बाजार में इसी अभियान को चलाएगी साथ ही आगे भी बाजारों में अभियान जारी रहेगा। इस अभियान में सहयोग हेतु स्काउट परिवार सम्मानीय सहयोगकर्ताओं का आभारी रहेगा।सहयोगकर्ता संस्थान व उनके संचालक में माँ दुर्गा पूजा समिति एन0सी0पी0एच0 क्लब हल्दीबाड़ी,प्रगति पैथोलैब अनूप उपाध्याय,प्रभात किराना लक्ष्मी केशरवानी,श्रेयस प्लस आर0के0 अग्रवाल,सज्जा गिफ्ट सेन्टर राजा मिश्रा,न्यू स्वर संगम धर्मेंद्र जैन,महामाया मेडिकल स्टोर प्रफुल्ल पोलाई,शिखा ज्वेलर्स जयंत सोनी,राजेश किराना स्टोर राजेश गुप्ता साथ ही विशेष रूप से सहयोग देवनंदन राजवाड़े,विनय पाठक,पूर्व पार्षद रजत दत्ता, राजकुमार,संतोष श्रीवास,चिंटू राजवाड़े की रही।इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड के साथ स्काउटर दल में दान बहादुर सिंह ,शांतनु कुर्रे,वंशगोपाल, श्याम आण्डिल्य,अजय ठाकुर व के0 प्रफुल्ल रेड्डी सम्मिलित रहे।