राहुल गांधी को दी गई इंदिरा गांधी की तस्वीर

रायपुर सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले के ग्राम धुरागांव में आयोजित आदिवासी कृृषक भू-अधिकार सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर राहुल गांधी को उस समय की अविस्मरणीय फोटोग्राफ की प्रति प्रदाय की गई, जब वर्ष-1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लोहाण्डीगुड़ा पहुंचकर आदिवासियों को जमीन का पट्टा प्रदाय किया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद पी.एल. पुनिया सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आदिवासी एवं किसान शामिल हुए।