नियमों का उल्लंघन करने वालो पर यातायात पुलिस की कार्रवाई

रायपुर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें लोगों को सुगम सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने जन जागरूकता अभियान चलाकर समझाइश दी। किंतु कुछ वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर, स्वयं तथा दूसरे वाहन चालकों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक रायपुर के आदेशानुसार शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर प्वाइंट लगाकर चेकिंग की जा रही है।