बिना मास्क लगाए राहगीर एवं फल विक्रेताओं को कलेक्टर ने दी मास्क लगाने की समझाइश

शहडोल -कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज मेडिकल कॉलेज भ्रमण के दौरान रास्ते में फल विक्रेता एवं चलते राजगीर जो बिना मास्क लगाए फल विक्रय कर रहे थे एवं सड़कों पर राहगीर घूम रहे थे उस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें लगाने की समझाइश दी तथा अनावश्यक रूप से न घूमे और फल विक्रेता को मास्क लगाने की समझाइश देते हुए कहा कि मास्क आप का सुरक्षा कवच,एल एवं सोशल डिस्टेंसिंग संजीवनी का कार्य करेगी। कलेक्टर ने कहा कि आपकी सुरक्षा आपके साथ हैं स्वयं की सुरक्षा करते हुए अपने परिजनों की सुरक्षा करें और अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।