सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर विधायक गुलाब कमरो ने दी एंबुलेंस की सौगात

मनेंद्रगढ़ ! सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के सोनहत विकासखंड पहुंचे जहां पर उन्होंने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा सुविधा के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस की कमी उनके संज्ञान में लाई गई जिसको गंभीरता से लेते हुए विधायक गुलाब कमरो ने तत्काल एंबुलेंस खरीदने के लिए विधायक निधि से 9 लाख 65 हजार की राशि स्वीकृत कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत को एंबुलेंस की सौगात दी है ! अब एंबुलेंस की सुविधा मिल जाने से जरूरतमंद मरीजों को एंबुलेंस की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी!