कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए विधायक गुलाब कमरो ने प्रशासनिक अधिकारियों समेत पुलिस व स्वास्थ्य अमले के साथ की बैठक

कोरिया-सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो तेजी के साथ फैलते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सतत प्रयासरत हैं ! विधायक गुलाब कमरो शनिवार को जहां अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड पहुंचकर कोरोना संक्रमण के स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित मरीजों के चिकित्सा उपचार की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ! वहीं रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के सोनहत विकासखण्ड पहुंचे जहां पर उन्होंने स्थानीय स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य अमले के साथ सोनहत जनपद सभा कक्ष में कोविड-19 के संबंध में सतर्कता, बचाव व बेहतर ईलाज के साथ शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन हेतु एक औपचारिक बैठक लेकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया ! बैठक में विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत विकासखंड में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी ली और चिकित्सा संबंधी स्थिति का जायजा लिया !
विधायक गुलाब कमरो ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियो को कोविड से बचने एवं सुरक्षा के उपाय सहित आमजनों के सहयोग हेतु अपील की है ! बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों समेत पुलिस व स्वास्थ्य अमले के साथ क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की चिंता करते हुए कोरोना संक्रमितो॑ के बेहतर इलाज के लिए चर्चा की है ! अतिरिक्त बेड, दवा व ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया है ! बैठक में प्रमुख रूप से सोनहत एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, बीएमओ डॉ. आरपी सिंह, थाना प्रभारी शिव यादव समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा ! उल्लेखनीय है कि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से चिकित्सा व्यवस्था व्यवस्थित करने में जुटे हुए हैं! उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता को किसी तरह की परेशानी इस कोरोना संकटकाल में ना हो इसकी व्यवस्था में जुटे हुए हैं ! वे अपने विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण क्षेत्र का दौरा कर कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जानकारी ले रहे हैं तथा उसकी रोकथाम के लिए एवं कोरोना संक्रमितो को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत रहते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं ! उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इस कोरोना संक्रमण काल में किसी भी तरह से परेशान ना हो इसकी चिंता करते हुए वह व्यवस्था में लगे हुए हैं! विधायक गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि शासन प्रशासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए ! मार्क्स, सैनिटाइजर का उपयोग कर बार-बार हाथ धोया जाए सावधानी ही बचाव है और ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण लगवाएं ! बिना वजह घर से ना निकले घर पर ही रहे क्योंकि यह दूसरे लहर का कोरोना वायरस ज्यादा खतरनाक है थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है !