राजधानी सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल रायपुर में घटित आगजनी की घटना में मृत 6 व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 24 लाख रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की थी सहायता राशि की घोषणा

रायपुर 26 अप्रैल/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में 17 अप्रैल 2021 को रायपुर स्थित राजधानी सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल, पचपेड़ी नाका रायपुर में घटित आगजनी की घटना में 6 मृतको के परिजनों के लिए प्रत्येक मृतक परिवार को 4 लाख के मान से कुल 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री भक्तशरण सोनकर पिता श्री बरातू राम सोनकर उम्र 60 वर्ष दुर्गा चौक भाटागांव, रायपुर , श्रीमती देवकी सोनकर पति श्री रामकुमार सोनकर उम्र 45 वर्ष, साकिन खट्टी मगरलोड, श्रीमती वन्दना जगमलानी पति श्री दिलीप जगमलानी उम्र 43 वर्ष, निवासी बरेठपारा खैरागढ़ जिला- राजनांदगांव, श्री रमेश साहू पिता श्री विष्णु साहू उम्र 39 वर्ष निवासी मड़मड़ा जिला कवर्धा, श्री ईश्वर राव पिता श्री नारायण राव उम्र 53 वर्ष निवासी भिलाई, जी-07 केबिन चरौदा, जिला- दुर्ग, पी. भाग्यश्री पिता श्री पी. महेश उम्र 20 वर्ष, निवासी बुनियाद नगर, भनपुरी, रायपुर के परिजनों हेतु उक्त स्वीकृत राशि जिला प्रशासन के सम्बंधित खाते में जमा कर दी गई है।