हम सेवा संस्था के द्वारा अति निर्धन परिवार व जो शाररिक अक्षम लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया…

चिरिमिरी- हम सेवा संस्था के द्वारा कोरोना के महामारी के कारण लगे लाकडॉन से निर्मित स्तिथि में नगर के अति निर्धन परिवार व जो शाररिक अक्षम लोगों को हम सेवा संस्था के द्वारा नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति भाई देवेश अग्रवाल जी mic भाई शिवांश जी (मरहूम तबस्सुम बाजी ) भाई फहीम जी के सहयोग से लगभग 34 परिवार को राशन किट मुहैय्या कराकर सहयोग किया गया। जिसमे चिरमिरी तहसील के तहसीलदार श्री विभोर यादव जी के द्वारा बताय गये कुछ लोगो को भी सहयोग किया गया।। यादव जी के इस कार्य को संस्था को अवगत कराने से निर्धन व असहाय लोगो के प्रति उनके सहानभूति सहज व निर्मल स्वभाव का भी पता चलता है
इस नेक कार्य मे संस्था के सभी सदस्य मोहल्ले में पता करके जो अति निर्धन हैं उसे ही प्रथम प्राथीमिक्ता से उनके विशेष सहयोग से बंटवाया गया।। इस कार्य मे संस्था के सदस्य व mic रज्जाक खान व कौशद छोटु ने भी पूरी भूमिका अदा की।।।