मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार एम. ए. जोसफ के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया

 रायपुर, 29 अप्रैल 2021/  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार श्री एम ए जोसफ के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री जोसफ छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार  थे। छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में श्री जोसफ के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मैं श्री जोसफ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे श्री जोसफ के परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।