विधायक गुलाब कमरो व कोरिया कलेक्टर ऑक्सीजन प्लांट सूरजपुर पहुंचकर गैस रिफलिंग कार्य में हर संभव मदद का दिया भरोसा, गैस प्रदाय व्यवस्था हुई शुरू

विद्या ऑक्सीजन गैस प्लांट में घुसकर मारपीट करने वाले एक निजी क्लीनिक के मालिक के खिलाफ होगा मामला दर्ज

मनेंद्रगढ़ ! विद्या ऑक्सीजन गैस प्लांट सूरजपुर में एक निजी क्लीनिक के मालिक द्वारा मारपीट किए जाने पर ऑक्सीजन प्लांट के मालिक ने ऑक्सीजन सप्लाई पर रोक लगा दी थी इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर कोरिया एसएन राठौर सूरजपुर स्थित विद्या ऑक्सीजन प्लांट पहुंचकर सूरजपुर स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में ऑक्सीजन प्लांट के मालिक से विस्तृत चर्चा कर प्रशासन स्तर पर पूर्ण सहयोग करते हुए संपूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपी सूरजपुर से चर्चा कर प्लांट में अस्थायी रूप से चौकी स्थापित की गई जिसमे एक प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी की निगरानी में पूरी व्यवस्था रहेगी ! विधायक गुलाब कमरो एवं कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ने विद्या ऑक्सीजन गैस प्लांट सूरजपुर में गैस रिफिलिंग कार्य में हर संभव मदद का भरोसा गैस प्लांट के मालिक को दिया है ! वही निजी क्लिनिक के मालिक द्वारा किये गए मारपीट पर एफआईआर करने का निर्देश दिया गया है! विधायक गुलाब कमरो एवं कलेक्टर श्री राठौर से चर्चा करने के उपरांत विद्या ऑक्सीजन गैस प्लांट के मालिक ने ऑक्सीजन की आपूर्ति करना प्रारंभ कर दिया है जिसमें एक खेप सूरजपुर से कोरिया पहुंच भी चुकी है! अब जरूरतमंद कोरोना पीड़ितों को मेडिकल ऑक्सीजन मुहैया हो सकेगी ! उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में ऑक्सीजन की कमी से किसी कोरोना पीड़ित मरीज की मौत न हो इसके लिए विधायक गुलाब कमरो एवं जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं ! सभी की जान बचाने की चिंता करते हुए विधायक गुलाब कमरो एवं जिला प्रशासन तत्पर है ! विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि कोरोना पीड़ितों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर दवा व ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की जाएगी इसके लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन तथा वे खुद पूरी तरह से प्रयासरत हैं!