विधायक गुलाब कमरो ने तीसरे चरण का टीकाकरण का किया शुभारंभ, लालपुर के दीपक को लगा पहला नि:शुल्क टीका

मनेंद्रगढ़ ! सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो की उपस्थिति में आज रविवार को प्राथमिकता के आधार पर 18 से 45 वर्ष के अंत्योदय राशन कार्डधारी लालपुर निवासी दीपक को शासन की ओर से निःशुल्क कोवेक्सीन का पहला डोज दिया गया ! मनेंद्रगढ़ स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (शिक्षा विभाग) के सेंटर में अंतयादोय राशन कार्डधारी के बाद बीपीएल व सामान्य राशन कार्डधारियों को वैक्सीन लगेगा !इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी सहित राजस्व, स्वास्थ्य व पुलिस अमला मौजूद रहा! उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा पहले चरण में 60 साल से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीनेशन किया गया उसके पश्चात दूसरे चरण में 45 से 60 साल के लोगों को वैक्सीनेशन किया गया इसके पश्चात अब तीसरे चरण में 18 साल से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन 1 मई 2021 किया जा रहा है ! छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 18 साल से ऊपर वाले लोगों में सबसे पहले अंतोदय व गरीब लोगों को टीका लगवाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत रविवार को शहर से लगी ग्राम पंचायत लालपुर निवासी अंत्योदय कार्ड धारी दीपक को क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो की उपस्थिति में शासन की ओर से निशुल्क कोवैक्सीन का पहला डोज दिया गया! अंतोदय कार्ड धारियों के बाद बीपीएल व सामान्य लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा ! सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि राज्य शासन वैक्सीन को खरीद कर प्रदेश के 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले गरीब मजदूर व अंत्योदय कार्ड धारियों को टीका लगाने का कार्य किया जाएगा शासन की मंशा अनुसार 18 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरण की शुरुआत लालपुर से की गई है लालपुर निवासी अंतोदय कार्ड धारी दीपक को शासन की ओर से पहला निशुल्क टीका लगाया गया है ! उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ टीकाकरण से कोरोना को दें मात, दो गज की दूरी – मास्क लगाना जरूरी सुरक्षा ही कोरोना से बचाव है !