महामारी के समय भाजपा राजनीतिक खेला खेल रही -बंशी कन्नौजे

रायपुर ५ मई भाजपा द्वारा बंगाल की हिंसा को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने अपना वक्तव्य जारी किया।

शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने कहाँ की पुरे देश में महामारी का प्रकोप फैला हुआ है लाखों लोग रोज संक्रमित हो रहे है एसी स्थिति में भाजपा का यह प्रदर्शन शर्मनाक है।
कन्नौजे ने कहाँ की भाजपा के 303 सांसद 98 राज्यसभा सांसद 1600 विधायक धरना प्रदर्शन करने के बजाय इस महामारी में जनता की सेवा करते तो बेहतर होता।एक तरफ़ न्यायालय लगातार सरकार को चेतावनी दे रहे है आक़्सीजन की कमी से देशभर में मौतें हो रही है,वेक्सीन की कमी है लेकिन इन सब से परे केंद्र सरकार और भाजपा के नेता सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर छोड़ राजनीति खेला खेल रही है।
बंगाल में जो हिंसा हुई वो निंदनीय है लेकिन भाजपा नेता बंगाल के साथ साथ देश में फैले महामारी में लोगों की सेवा छोड़ राजनीति कर रही है जो अशोभनिय है।