कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए प्रवासी भारतीयों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 5.51 लाख रूपए की सहायता

रायपुर, 05 मई 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए देश-प्रदेश के दान-दाताओं के साथ ही प्रवासी भारतीयों द्वारा सहायता राशि मिल रही है। इस दौरान ग्लोबल छत्तीसगढ़ एनआरआई कम्यूनिटी (नाचा) संस्था ने 5 लाख 51 हजार रूपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए है। यह राशि संस्था की ओर से ऑनलाइन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया गया है। गौरतलब है कि राज्य में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में सभी वर्ग और समाज के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इनमें व्यापारी वर्ग हो अथवा सामाजिक संगठन आदि संस्थाओं के लोगों द्वारा हर संभव सहायता दी जा रही है। इस कड़ी में कोरोना के नियंत्रण के लिए देश-प्रदेश से मिल रहे सहयोग ही नहीं अपितु विदेशों से प्रवासी भारतीयों द्वारा की जा रही मदद भी सराहनीय है।