भाजपा का धरना चोरी और सीना जोरी -कांग्रेस

  जब कांग्रेस सरकार किसानों के खातों में पैसे डाल रही थी भाजपा के नेता उसके विरोध में धरने दे रहे थे
   बृजमोहन और सुनील सोनी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही हो

  रायपुर /21 मई 2021।कांग्रेस ने भाजपा के धरने को चोरी और सीना जोरी बताया है।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपनी राजनैतिक मर्यादा को भुला कर देश की प्रमुख विपक्षी दल को बदनाम करने  लिए कूटरचित दस्तावेजो को विद्वेष पूर्वक प्रचारित करने आपराधिक का काम किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके इस दुराचार के खिलाफ थानों में रिपोर्ट दर्ज करवा कर अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग किया है ।डॉ रमन सिंह को लगता है कि उन्होंने कोई गलत काम नही किया तो वे इन प्रकरणों के खिलाफ न्यायालय जाए।सामूहिक धरने और प्रदर्शन करने से उनका अपराध कम नही हो जाएगा और न ही राजनैतिक प्रदर्शन की नौटन्की से उनकी गिरफ्तारी रुकने वाली ।उन्होंने मोदी की बिगड़ी छबि बचाने और उनकी अकर्मण्यता छिपाने भाजपा प्रवक्ता पात्रा की अति स्वामी भक्ति में किये गए अपराध में साथ दिया है।     कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने मांग की है पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद सुनील सोनी के ऊपर महामारी एक्ट के उलंघन और 144 के उलंघन की कार्यवाही की जाय  ।कोविड के कारण राजधानी में प्रतिबंधात्मक धारा 144 प्रभाव शाली है ।सांसद सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल उनके बंगले के सामने एक दर्जन लोगों के साथ सड़क पर बैठ कर धरना दे रहे थे।एक विधायक और सांसद ही जब कानून का ऐसा मखौल उड़ायेंगे तब जन मानस में क्या संदेश जाएगा।