पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, 93 की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली : भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में शुमार किए जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे। 93 साल की आयु में दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया। वे विगत कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थे। बुधवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा, लेकिन आखिरकार काल के कपाल पर लिखने मिटाने वाले मौत को पराजीत नहीं कर सकें। गुरुवार शाम 5:05 में उन्होंने अंतिम सांस ली।
इससे पहले पीएम मोदी नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह, रमन सिंह, सुषमा स्वराज समेत कई नेता एम्स पहुंचे थे और उनका हाल जाना था।


बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और 2009 से ही व्हीलचेयर पर थे। अटल बिहारी वायपेयी पहली बार 1957 में सांसद चुने गए। वे कुल दस बार सांसद रहे। दो बार राज्यसभा सांसद भी रहे। बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता थे। 25 दिसंबर, 1924 में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था। 2014 में भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था।