मुख्यमंत्री ने शिवरीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की

रोहिणी कुंड की तरह ही छत्तीसगढ़ के जल सम्पदा से भरपूर रहने की कामना भी की

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण नगर के सुप्रसिद्ध शिवरीनारायण मंदिर में भगवान नर-नारायण की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि आज मुझे भगवान शिवरीनारायण का सौभाग्य मिला है। मेरी कामना है कि भगवान श्री शिवरीनारायण के चरणों पर बनें रोहिणी कुंड की तरह ही छत्तीसगढ़ जल सम्पदा से भरपूर रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रामसुंदर दास सहित जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।