विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों हेतु आईटी एप्लीकेशन प्रशिक्षण

रायपुर, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों के लिए राज्य के सभी 27 जिलों के जिला सूचना अधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रोग्रामरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा में आयोजित है। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के संबंध में अधिकारियों-कर्मचारियों को जानकारी दी जा रही है। यह प्रशिक्षण 17 अगस्त को भी जारी रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के श्री रोहित छाबरा, श्री पुनीत ग्रोवर और कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से श्री विनोद आगलावे, सिस्टम मेनेजर एवं अन्य तकनीकी स्टॉफ ने राज्य के समस्त 27 जिले के जिला सूचना अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर को प्रशिक्षण दिया।