मुख्यमंत्री बघेल ने जल जीवन मिशन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रायपुर, 22 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय परिसर से जल जीवन मिशन के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए इन वाहनों को रवाना किया गया है। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और जल जीवन मिशन के संचालक श्री एस.प्रकाश सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।