विधायक विकास उपाध्याय ने दीनदयाल उपाध्याय नगर के सेक्टर-1 में ‘पंखुड़ी उद्यान‘ का उद्घाटन किया

रायपुर।संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय आज विधायक निधि से निर्मित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सेक्टर-1 ‘पंखुड़ी उद्यान‘ का उद्घाटन किया। इस मौके पर डीडी नगर के समस्त कॉंग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। क्षेत्र के लोगों ने आभार स्वरूप विधायक महोदय को श्रीफल और शाल भेंट कर स्वागत किया।

विकास उपाध्याय इस अवसर पर गार्डन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की पहल करी और कहा,क्षेत्र के लोगों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे गार्डन को हरा भरा और सुंदर रखने की ज़िम्मेदारी लें। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सौमित्र मिश्रा, रंजीत बिंद्रा,योगेश दीक्षित, आरती उपाध्याय, डॉ रामेश्वर सोनवानी,अशोक ठाकुर,धीरज बैस, अभिनव शर्मा,बँटी गरचा, पुष्पलता त्रिपाठी, श्रीमती भारती ठाकरे,नेहा दीदी,सुशीला साहू,मंजूषा माटे, नीलू वर्मा,एमीन साहू,दुलारी श्रीवास, ज्योति सिंह सहित अन्य लोग सम्मिलित थे।