शहीद हेमू कालाणी वार्ड के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने पर मिलेगा रोज़ाना उपहार

रायपुर : शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद और जोन अध्यक्ष हरदीप सिंह बँटी होरा ने बताया की हम इस कोरोना बीमारी से चल रही जंग को जीतने हर संभव प्रयास कर रहे है । इसी कड़ी में हम शहीद हेमू कालाणी वार्ड के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने प्रेरित करने के लिये एक उपहार योजना लाये है जिसमे हमारे वार्ड के एक मात्र टीका सेंटर देवेन्द्र नगर कन्या महाविद्यालय में वैक्सीन लगवाने वाले वार्ड नागरिकों के नाम की सूची रोज़ाना बनाई जाएंगी और उतने ही नामों की चिट्ठी बना कर एक बॉक्स में डाला जायेगा और प्रथम द्वितीय और तृतीय चिठ्ठी में नाम आने वाले नागरिकों को प्रेससर कुकर , प्रेस , रेनकोट, छाता जैसे घरेलू सामानों के उपहार से रोज़ाना पार्षद बँटी होरा जी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।

इस योजना के पीछे एक मात्र उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाना है क्योंकि इस कोरोना से चल रही जंग को जीतने वैक्सीन ही एक बड़ा हथियार है ।