गरियाबंद : प्रभारी मंत्री भगत ने भगवान भूतेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की

गरियाबंद : प्रदेश के खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत आज दोपहर गरियाबंद पहुंचे। उन्होंने मरौदा जाकर विश्व प्रसिद्ध भगवान भूतेश्वरनाथ की पूजा अर्चना करते हुए राज्य के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल भी उनके साथ थे। श्री भगत ने मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए यहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्री जनक ध्रुव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।