शिक्षक धनेश कुमार वर्मा का राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयन

अर्जुनी – बलौदाबाजार विकासखंड के प्राथमिक शाला रसेडी के प्रधान पाठक धनेश कुमार वर्मा पिता मालिक राम वर्मा का उनके विशेष शिक्षकीय कार्य मे उत्कृष्ट कार्य व नवाचार करने के कारण राज्यपाल पुरस्कार 2020 हेतु चयन हुआ है। विदित हो कि उनके अपने शाला में बच्चो की पढ़ाई में विशेष योगदान,शाला परिसर एवं गांव में स्वच्छता, बच्चो की चहुमुखी विकास एवं शिक्षकीय कार्य मे उत्कृट कार्य किये जाने के फलस्वरूप उन्हें राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया शिक्षक धनेश कुमार वर्मा के राज्यपाल पुरस्कार 2020 में चयन होने से घर मे माता पिता ,भाई बहन ,परिवार के सभी सदस्य,समाज के सदस्य,प्रधमिक शाला के सभी शिक्षक ,शिक्षिका रसेड़ी व गांव के नागरिक,विकासखण्ड के समस्त शिक्षक,प्राथमिक शाला के समस्त पधान पाठक एवं जिला शिक्षाधिकारी ,विकासखंड शिक्षा धिकारी सहित विभागीय अधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दिये।