कोरोनाकाल में दिवंगत दिव्य आत्माओं की स्मृति में पौधा लगाकर दी जा रही हैं “हरितांजली”

संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रतिदिन लगा रहे हैं पौधे, दिवंगतों को दे रहे हैं श्रद्धांजलि
शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड में परिजनों की उपस्थिति में लगभग 25 पौधें लगाकर दिवंगतों को आज दी गई श्रद्धांजलि,विधायक महोदय द्वारा परिजनों को ही दी जा रही हैं पौधों के रख-रखाव जिम्मेदारी

23 जुलाई,शुक्रवार/रायपुर।   रायपुर पश्चिम के शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड में आज संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में पौधा रोपण किया गया। दिवंगतों को याद करते हुए भावुक परिजनों ने पौधा लगाते हुए विधायक जी को सुख-दुख का साथी बताते हुए उनके द्वारा किये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की। विधायक विकास उपाध्याय जी के नेतृत्व में आयोजित इस हरितांजली कार्यक्रम में दिवंगत सदस्य के परिजनों की उपस्थिति में,उनके द्वारा बताए गए स्थान पर फलदार-छायादार वृक्षों का पौधा लगाया जा रहा हैं और पौधे के संवर्धन एवं संरक्षण की जिम्मेदारी परिजनों को ही दी जा रही हैं। आज के इस “हरितांजली” कार्यक्रम में शहीद चूड़ामणि वार्ड के स्व. बिहारी लाल जी कश्यप,स्व. डॉ. चौधरी सिंह ठाकुर,स्व. सुमन लाल प्रजापति,स्व. शिव प्रसाद शर्मा,स्व. ओमप्रकाश नायक,स्व. डालेश्वर साहू,स्व. मुन्ना सोना,स्व. दिलीप जैन,स्व. नरेंद्र कुमार जंघेल,स्व. शबनम बेगम,स्व. वल्लभ चंद जैन,स्व. सुनीता नावलेकर,स्व. भगवती प्रसाद चंद्रवंशी,स्व. लखन लाल मटियारा,स्व. दया बाई मटियारा,स्व. विज्जू सोनी,स्व. ओंकार सिंह साहू,स्व. गणेश प्रसाद अग्रवाल,स्व. तीज ध्रुव,स्व. सुरेश कुमार ध्रुव जी की स्मृति में पौधारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।