रायपुर प्रेस क्लब के आग्रह पर पत्रकार परिवार सहायता संशोधन राजपत्र में, अब मिलेगी राहत – दामु

रायपुर। कोरोना संक्रमण सहित अन्य व्याधि वश असामयिक दिवंगत पत्रकार साथियों के परिवार को आर्थिक सहायता हेतु संशोधन राजपत्र में प्रकाशन के साथ ही दिवंगत पत्रकार साथियों के परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की राहत प्राप्त हो सकेगी।
रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने इस बाबत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आग्रह किया था। जनसंपर्क विभाग ने रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे को सूचित किया है कि मुख्य्मंत्री जी द्वारा विधनसभा के बजट सत्र में की गई घोषणा के अनुरूप पत्रकारों के असमय निधन पर सहायता राशि रुपए पांच लाख किए जाने संशोधन राजपत्र में प्रकाशन हेतु भेजा जा चुका है। श्री आम्बेडारे ने बताया कि राजपत्र में प्रकाशन से अब दिवंगत पत्रकार साथियों के परिवार के सहायता प्रकरण तेजी से निबटाए जा रहे हैं ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द अार्थिक सहायता उपलब्ध हो सके।