दिवंगत पत्रकार राजा दास की पत्नी को जल्द मिलेगी नौकरी : दामु

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे के आग्रह पर दिवंगत पत्रकार राजा दास की पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की अनुशंसा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से की है।
रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने बताया कि विधानसभा में आयोजित उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में सम्बोधन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री महंत ने कहा कि जल्द ही स्वर्गीय राजा दास की पत्नी को नौकरी दिलाने व्यवस्था की जाएगी। रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने विधनसभा अध्यक्ष श्री महंत तथा मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा दिवंगत पत्रकार साथियों के परिवार के प्रति संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया है।