बैकुंठपुर – संस्कार विद्या मंदिर में हुआ ध्वजारोहण पूर्व जिपं सदस्य देवेंद्र तिवारी के मुख्य आतिथ्य में बैकुंठपुर के संस्कार विद्या मंदिर आमापारा में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम श्री तिवारी का शाला स्टाफ, बच्चों एवं अभिभावकों से परिचय कराया गया। इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि देवेंद्रतिवारी द्वारा तिरंगा फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात श्री तिवारी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के महापुरुषों के बलिदानों और संघर्षों से हमे आजादी मिली है। अंग्रेजों के गुलामी की जंजीरों से छुड़ाकर देश के महान नेताओं ने हमें स्वतंत्र भारत सौंपा है। अभी तक देश ने आजाद होने के बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा। विज्ञान, तकनीक, कला, साहित्य, अंतरिक्ष, रक्षा, चिकित्सा सभी में राष्ट्र की उन्नति हो रही है। किंतु हमें पीछे मुड़ कर नहीं देखना है। बच्चे ही भारत के सुनहरे भविष्य हैं।इनकी शिक्षा, संस्कार के माध्यम से देश का नवनिर्माण होना है। इसलिए अभी से ऐसे वातावरण निर्माण की आवश्यकता है जिससे आने वाला समय पूरी दुनिया मे भारत की मजबूती का हो।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री नान भैया ने आजादी के पर्व की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
संस्थाप्रमुख श्री तिवारी ने भी सभा को सम्बोधित किया। आभार प्रदर्शन संस्था की प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर तीरथ राजवाड़े, सतेंद्र राजवाड़े, विद्यालयीन स्टाफ व बच्चे ,गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।