एसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया ध्वजारोहण

कोरिया! जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर में ध्वजारोहण कर कार्यालय में पदस्थ समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां अर्पित की। एसपी संतोष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आजादी हमें बेहद मुश्किल और संघर्ष के बाद मिली है इसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य और दायित्व दोनों है, उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता पुलिस को सुरक्षा की दृष्टि से देखती है और फरियादी बहुत आश के साथ पुलिस कार्यालय में आता है इस हेतु हमारा कार्य है कि हम उनकी हर संभव मदद करे, कोई भी व्यक्ति निराश न लौटे। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री धीरेंद्र पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली कमलाकांत शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।