क्रमिक भूख हड़ताल के 14 वें दिन एक एथिलिटिक्स खिलाड़ी के साथ 3 बैठे अनशन पर, एक दिन पूर्व कवि सम्मेलन के माध्यम से लोगो को किया जागृत

चिरिमिरी । क्रमिक भूख हड़ताल के 14 वें दिन एक एथिलिटिक्स खिलाड़ी श्रीतम कुमार साहू के साथ कालिका प्रसाद, राजेश बंजारे व विजेंद्र सोनवानी अनशन पर बैठे । इससे एक दिन पूर्व रविवार को क्षेत्र के कवियों ने कवि सम्मेलन के माध्यम से चिरिमिरी लोगो को जागृत करने का संदेश दिया । इस दिन धरने पर अंकित गुप्ता, देवेश अग्रवाल व विष्णु सोनी एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे ।
ज्ञात हो कि एथिलिटिक्स के डिस्क थ्रो के खिलाड़ी श्रीतम कुमार साहू आगामी 8 सितंबर को यूरोप के रूमानिया में आयोजित वर्ल्ड एथिलिट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चिरिमिरी से रवाना होने वाले है । यह प्रतियोगिता 8 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित होगी ।
वही रविवार को आयोजित कवि सम्मेलन में चिरिमिरी के नरेंद्र मिश्र धड़कन, सुरेश अग्रवाल व अन्य कवि शामिल हुए |