देश में हिन्दू व हिन्दूत्व की स्तिथि पर गतिविधियां तेजी चल रही है,राजनीति पर भी इसकी गहरी छाया अछूता नहीं है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश मंत्री, हिन्दू कुल तिलक कुमार प्रबल प्रताप जुदेव कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में हैं इस दौरान दिल्ली के पूर्व विधायक, हिंदुत्व के निर्भीक प्रहर्ता कपिल मिश्रा जी से प्रबल प्रताप ने जन्माष्टमी के सुअवसर पर मुलाकात की !
दोनो ने ही अपने हिन्दूत्व को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा की,कुमार साहब स्व॰दिलीप सिंह जूदेव के धर्मांतरण के विरुद्ध घर वापसी चर्चा का केन्द्र रहा,जिस पर कपिल मिश्रा बड़े ही प्रभावित व उत्साहित नजर आए!
अभी भी उनके पुत्र प्रबल के मिशन घर वापसी के प्रति सक्रियता पर हर्ष व्यक्त किया और बताया कि यह अभियान उनके पिता कुमार साहब का सपना था जो छत्तीसगढ़ की सीमा तक ही सीमित नहीं जिसे प्रभावित क्षेत्र उड़ीसा,झारखंड,मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में अपनी सक्रियता दर्ज करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कुमार प्रबल प्रताप द्वारा हिंदुत्व व सनातन धर्म के समर्थन में चलाए जा रहे अभियान जिसमे एक गांव एक मंदिर अभियान एवम हिंदुत्व जनजागरण अभियान के सम्बंध में भी विस्तार से चर्चा हुई।
कपिल ने भी अपने अभियान हिन्दू इको सिस्टम, मंदिर सफाई ,हिन्दूओ को आर्थिक सहायता जैसे अनेक प्रोजेक्ट से अवगत कराया !
मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में संसोधित नागरिक कानून के दौरान हुए दंगो से प्रभावित हिन्दू परिवार को आर्थिक सहयोग भी दिया गया!
प्रबल प्रताप ने भी “एक गांव एक मंदिर” व “हिन्दू जनजागृति” पिताजी के बाद “घरवापसी” अभियान पर हिन्दूओ को एक मंच पर लाने की बात कही !
मुलाकात के दरमियान दोनो ने ही सभी अभियान को छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत में आपसी समन्वय के साथ लगातार पूरे बल से हिन्दूओं के हित में कार्य करने की इच्छा जाहिर की। और आगे भी इस दिशा में सभी लोगो को जोड़कर इन दोनों हिंदुत्व रक्षको के अभियानों को छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत मे विस्तार करने की बात कही। गौरतलब है छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश मंत्री कुमार प्रबल प्रताप जूदेव के वर्षों से हिन्दू रक्षा व कल्याण के लिए लगातार विभिन्न मंचो के माध्यम से कार्य कर रहे है और जशपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार जनजागरण और विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से हिन्दुओ को जागरूक करने, धर्म परिवर्तन रोकने, गौ रक्षा सहित विभिन्न कार्यक्रमो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं।