पुलिस ने छापा मारकर हजारो रूपये की अवैध शराब बरामद की, आबकारी एक्ट के तहत थाना पोड़ी ने की कार्यवाही

चिरिमिरी-थाना पोडी ऑपरेशन निजात अभियान के तहत कोरिया पुलिस की नशे पर अंकुश लगाने का प्रयास जारी है एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के परिवहन बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07/09/2021 को आरोपी निर्मल बहादुर सोनी निवासी बरबसपुर अपने घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करता है। सूचना पर नागपुर सहायता केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक ममता केरकेटटा अपनी टीम के साथ आरोपी निर्मल बहादुर सोनी के घर छापा मारकर कुल 41 पाव अंग्रेजी शराब गोवा एवं 18 पाव मेघ डावल कुल 59 पाव 10 लीटर 620 मिलीलीटर कीमती ₹9000 का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।