इंदिरा गाँधी वार्ड के पार्षद सुरेश चन्नावार एवं उनकी टीम का JCI रायपुर फेमिना सिटी ने किया सम्मान

कोरोना टीकाकरण को लेकर आमजनों के बीच दिया उल्लेखनीय योगदान

रायपुर। कोरोना टीकाकरण को लेकर आमजनों के बीच उल्लेखनीय योगदान देने वाले इंदिरा गाँधी वार्ड के पार्षद सुरेश चन्नावार एवं उनकी टीम का आज JCI रायपुर फेमिना सिटी द्वारा स्वागत किया गया। वार्ड के अंतर्गत लायंस क्लब टीकाकरण शिविर में आयोजित इस कार्यक्रम में JCI के सदस्यों द्वारा श्रीफल और शॉल से पार्षद सुरेश चन्नावार का सम्मान किया गया।

टीकाकरण शिविर में विगत कई महीनों से सेवा दे रहे हैं वार्ड के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। वार्ड पार्षद सुरेश चन्नावार ने बताया कि आज की तारीख तक हम सभी के प्रयासों से वार्ड की लगभग 85% जनता को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा पूरे वार्ड में सर्वे कर डाटा एकत्रित किया गया हैं जिसमें टीकाकरण से सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण समाहित हैं। आज के इस गरिमामयी कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद सुरेश चन्नावार के साथ,JCI रायपुर फेमिना सिटी के सदस्य,टीकाकरण करने वाले स्टाफ,वार्ड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।