रायपुर,सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने कलेक्टर कार्यालय के समीप प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण कार्य प्रगति पर है। होमगार्ड कार्यालय व कलेक्टोरेट परिसर के समीप बन रहा यह मल्टीलेवल पार्किंग बन जाने से यह शहर की दूसरी सबसे बड़ी पार्किंग होगी। यहां ग्राउंड सहित छ: फ्लोर में 600 से भी अधिक गाडिय़ों की सरलता पूर्वक पार्किंग हो सकेगी। विगत 18 फरवरी से इस निर्माण कार्य की शुरूआत रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. ने कर दी है। लगभग-22 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य साल भर मे पूरा कर लिया जाएगा। प्रस्तावित मल्टी लेवल पार्किंग वर्तमान सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर के क्षेत्र से बाहर है, अत: बोर्ड की ओर से इस निर्माण पर कोई आपत्ति नही की गई है, और निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस पार्किंग के बन जाने से कलेक्टोरेट, कचहरी, जिला पंचायत सहित सरकारी विभागों और प्राइवेट कार्यालयों तथा आसपास के लोगो की पार्किंग की समस्या दूर होगी।