रायपुर . छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी अनिल जैन आज से दो दिन के तूफानी दौरे पर रहेंगे, यहाँ वो विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अनिल जैन कल सुबह 10 एयरपोर्ट पहुंचेंगे वह से भाजपा नेताओ के साथ सीधे जगदलपुर जायेंगे।
जगदलपुर में कार्यकर्त्ता सम्मलेन के बाद रायगढ़ में चुनावी तैयारी को लेकर समीक्षा करेंगे। रायगढ़ से अंबिकापुर जायेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 14 की सुबह अंबिकापुर से बिलासपुर और वह से फिर रायपुर आएंगे। रायपुर में पार्टी पदाधिकारियो की बैठक लेंगे फिर रात 8.30 बजे नियमित विमान से दिल्ली लौट जायेंगे।