छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के नवीन क्षेत्रिय कार्यालय भवन का हुआ उद्घाटन

बैकुंठपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बैकुंठपुर के नवीन भवन का औपचारिक उद्घाटन बैंक के माननीय अध्यक्ष महोदय श्री आर.के. गुप्ता द्वारा आज प्रातः 10 बजे विधिवत पूजा एवं फीट काटकर किया गया जिसमे लगभग 60 अधिकारी कर्मचारीगण एवं विभिन्न शाखाओं के सम्माननीय ग्राहक उपस्थित रहे।
नवीन भवन के उद्घाटन के पश्चात अध्यक्ष महोदय के कर कमलों द्वारा विभिन्न शाखाओं के लगभग 25 ग्राहकों को 2.06 करोड़ का ऋण वितरण किया गया, जिसमे 6 आवास ऋण में 1.28 करोड़, 7 कार ऋण में 49 लाख, 1 ऑटो टेम्पो में 2.16 लाख, एन आर एल एम के 8 प्रकरणों में 7 लाख, एस एम ई के 2 प्रकरण में 20 लाख एवं व्यक्तिक रिन के एक प्रकरण में 10 लाख के ऋण शामिल हैं।
अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में बताया कि बैंक सबसे अधिक 611 शाखाओं वाला प्रदेश का सबसे बड़ा बैंक होने के नाते हमारा बैंक लोगों को घर पहुँचबैंकिंग सुविधा प्रदान कर रहा है, इसके लिए लगभग 1200 बैंक मित्र की सेवाएं ली जा रही हैं, जिसमे महिलाओं की संतोषजनक भागीदारी है। उन्होंने आगे बताया कि हमारे बैंक में अन्य बैंकों से कम ब्याज दर पर आवास ऋण, कर ऋण, एवं अन्य सभी प्रकार के ऋणों का त्वरित गति से निपटान करने के साथ साथ बेहतर ग्राहक सुविधा सुनिश्चित की गई है।
तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय द्वारा वर्टीकल शाखाओं, एस्टी प्रबंधन प्रकोष्ठ से सम्बद्ध शाखाओं के अधिकारोयों एवं क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ की बैठक ली गयी जिसमे क्षेत्रीय कार्यालय बैकुंठपुर द्वारा हर क्षेत्र में किये का रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गयी एवं बेहतर प्रदर्शन हेतु सभी शाखाओं एवं स्टाफ को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या प्रसाद सोनी की सफलताओं का उल्लेख करते हुए विस्तृत जानकारी दी गयी एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्रबंधक सारी कुमुद शुक्ला द्वारा किया गया। मंच संचालन श्रीमती कंचन सिंह एवं नितिन चौधरी द्वारा किया गया।