लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, छत्तीसगढ़ से 5 नामों की घोषणा

रायपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी में आज एक बार फिर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जिसके साथ ही कांग्रेस में अब तक कुल 5 सूची जारी कर दी है आज की जारी सूची में कुल 27 लोगों का नाम है जिसमें छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है जिसमें की सरगुजा से खेल साय सिंह, रायगढ़ से लालजीत सिंह राठिया, जांजगीर चांपा से रवि भारद्वाज, बस्तर से दीपक बैज तथा कांकेर से बृजेश ठाकुर का नाम शामिल है.

कांग्रेस की आज जारी सूची से प्रदेश के बाकी उम्मीदवारों के बीच सुगबुगाहट तेज हो गई है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ के 5 सीटों का नाम में घोषणा कर दी है इसके साथ ही पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही बाकी की सीटों पर भी नाम घोषित कर दिए जाएंगे.