रायपुर,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और तत्कालीन विधायक अमित जोगी ने 03.10.2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को पत्र लिख कर उन्हें इस बात से अवगत कराया था कि DKS अस्पताल में लॉन्ड्रिंग की धुलाई मशीनों व अन्य उपकरणों की खरीदी में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो रहा है, अतः उसकी जांच कराई जाए। परंतु डॉ रमन सिंह ने इस मामले में कोई जांच नहीं कराई क्योंकि इस प्रकरण में उनके दामाद डॉ पुनीत गुप्ता सम्मिलित थे। साथ ही इस प्रकरण में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, सचिव हेल्थ व डीएमई की मिली भगत से यह घोटाला किया गया था। अब प्रश्न यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं डायरेक्टर हेल्थ के आँख के नीचे इतना बड़ा घोटाला होता रहा लेकिन क्या डॉ रमन सिंह के संज्ञान में यह बात नहीं थी या मुख्यमंत्री ने दामाद के कारण अपनी आँखों को बंद कर लिया था?
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने कहा कि अब जब मौजूदा कांग्रेस सरकार ने डॉ पुनीत गुप्ता पर एफआईआर दर्ज करवाया है तो उनकी यह मांग है कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, डीएमई व सचिव हेल्थ के ऊपर भी अपराध दर्ज किया जाए ताकि इस प्रकरण की नए सिरे से तह तक जाकर जांच हो पाए और इसमें सम्मिलित सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जा पाए।