रायपुर. विधानसभा चुनाव के पूर्व जिस प्रकार से पुरे प्रदेश में विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रिती नीति व उद्देश्यों की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया था ठीक उसी प्रकार से लोकसभा में चुनाव को देखते हुए पुरे प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का इतवार को कांग्रेस भवन गांधी मैदान में संकल्प शिविर का आयोजन आयोजन किया गया। संकल्प शिविर का आयोजन रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गीरीश दुबे के नेतृत्व में हुआ। संकल्प शिविर को सफल बनाने में उपस्थित हुए केबिनेट मंत्री शिव डहरीया ग्रामीण विधायक सत्यनारायण दक्षिण प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल शर्मा पुर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक श्रीमती करूंणा शुक्ला प्रमोद चौबे सूर्यमणि मिश्रा अशोक राज आहूजा संजय पाठक दौलत अरोड़ा दिनेश शर्मा जागेशवर राजपूत सुमित दास फहीम खान सलमान खान आकाश शर्मा सद्दाम सोलंकी अफरोज ख़्वाजा जिया फारुकी असरफ हुसैन काफी तादाद कांग्रेस के सारे साथी कार्यकर्ता मौजूद रहे। बदला हैं अपना प्रदेश अब बदलेंगे पुरा देश ये वक्त है बदलाव का।