मुख्यमंत्री ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

रायपुर। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। 63 वर्षीय पर्रिकर लंबे समय से कैंसर से गंभीर तौर पर जूझ रहे थे। डॉक्टर्स ने बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। गौरतलब है कि फरवरी 2018 में पर्रिकर को पैंक्रियाटिक कैंसर की पहचान हुई थी। वह गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यू यॉर्क के अस्पतालों में इलाज करा चुके थे।पर्रिकर के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि गोवा के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर जी का निधन दुखद है। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को संबल प्रदान करे।