सिंधी समाज के गौरव थे रमेश वर्ल्यानी – विवेक तनवानी

रमेश वर्ल्यानी के निधन से सिंधी समाज को हुई अपूर्णीय क्षति – विवेक तनवानी

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 20 दिसम्बर 20221। सामाजिक कल्याण मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता विवेक तनवानी ने कहा अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रवक्ता व अधिवक्ता रमेश वर्ल्यानी जी के निधन से सिंधी समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है जिसका निकट भविष्य में भरपाई होना असंभव है। विवेक तनवानी ने कहा उच्चशिक्षित, सरल स्वभाव, मिलनसार व सामाजिक सोच से ओतप्रोत स्व रमेश वर्ल्यानी सिंधी समाज के गौरव थे। जिनके द्वारा सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्र में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। स्व रमेश वर्ल्यानी ने हमेशा दलगत राजनीति से उपर उठकर समाज सेवा की, हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे,वे हम जैसे युवाओं को समाज के लिए कुछ कर गुजरने की सदैव प्रेरणा देते थे।
विवेक तनवानी ने कहा स्व वर्ल्यानी जी आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य और उनके बताए मार्ग हमेशा हमें याद रहेंगे। ऐसे व्यक्तित्व को कोटि कोटि नमन, सादर श्रध्दांजलि। 💐😢🙏

अधिवक्ता विवेक तनवानी
अध्यक्ष
सामाजिक कल्याण मंच