450 टीमें सुबह से मैदान में रहीं तैनात, 13 हजार से अधिक को लगा टीका’
कोरिया 27 जनवरी 2022/ जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य पूर्ण करने कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आज वैक्सिनेशन महाभियान के पहले दिन 13 हजार 363 लोगों को सुरक्षा का टीका लगाया गया। अधिक से अधिक लोगों को कोविड 19 टीकाकरण पूर्ण करवाने के लिए वैक्सीनेशन टीमें दिनभर मैदान में तैनात रहीं। जिले में बनाए गए 450 वैक्सिनेशन टीमों के द्वारा सुबह से ही डोर टू डोर पहुचकर वैक्सिनेशन किया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर वैक्सिनेशन महाभियान के तहत टीकाकरण लक्ष्य की पूर्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। वहीं लोगो मे उत्साह भी देखने को मिला, टीकाकरण की फैली भ्रांतियों से दूर हट लोग स्वयं टीका लगवाने आगे आए।
जिले में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 3 हजार 94 ने प्रथम डोज़ एवं 7 हजार 503 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 1 हजार 433 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया। 498 हेल्थ वर्कर्स एवं 359 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं 476 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली। जिसमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 136 ने प्रथम डोज़ एवं 2 हजार 810 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 23 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया। 10 हेल्थ वर्कर्स एवं 5 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं 16 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली। इसी तरह विकासखण्ड भरतपुर में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 2 ने प्रथम डोज़ एवं 474 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 3 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया। 12 हेल्थ वर्कर्स एवं 3 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई।
विकासखण्ड खड़गवां में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 2 हजार 273 ने प्रथम डोज़ एवं 2 हजार 848 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 1 हजार 50 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया। 41 हेल्थ वर्कर्स एवं 8 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं 45 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली। इसी तरह विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 465 ने प्रथम डोज़ एवं 848 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 272 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया। 350 हेल्थ वर्कर्स एवं 325 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं 342 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली।
विकासखण्ड सोनहत में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 149 ने प्रथम डोज़ एवं 213 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 79 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया। 76 हेल्थ वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं विकासखण्ड चिरमिरी में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 69 ने प्रथम डोज़ एवं 310 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 6 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया। 9 हेल्थ वर्कर्स एवं 18 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं 73 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली।
’मनरेगा कार्यस्थल पहुचकर श्रमिकों को लगाया गया टीका’-
जिल्दा और सराभोंका में मनरेगा कार्यस्थल में पहुचकर टीम ने श्रमिकों को प्रेरित कर टीका लगाया। शहरी क्षेत्रों से लेकर सुदूर गाँवो में घर-घर पहुँचकर वैक्सिनेशन टीमों ने कोविड 19 से सुरक्षा में योगदान देते हुए लोगों को टीके लगाए।