डोर टू डोर टीकाकरण महाभियान

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आज वैक्सिनेशन महाभियान के पहले दिन 13 हजार 363 लोगों को सुरक्षा का टीका लगाया गया। अधिक से अधिक लोगों को कोविड 19 टीकाकरण पूर्ण करवाने के लिए वैक्सीनेशन टीमें दिनभर मैदान में तैनात रहीं। जिले में बनाए गए 450 वैक्सिनेशन टीमों के द्वारा सुबह से ही डोर टू डोर पहुचकर वैक्सिनेशन किया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर वैक्सिनेशन महाभियान के तहत टीकाकरण लक्ष्य की पूर्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। वहीं लोगो मे उत्साह भी देखने को मिला, टीकाकरण की फैली भ्रांतियों से दूर हट लोग स्वयं टीका लगवाने आगे आए।
चिरमिरी में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 69 ने प्रथम डोज़ एवं 310 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 6 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया। 9 हेल्थ वर्कर्स एवं 18 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं 73 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली वही चिरिमिरी एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम ने बूस्टर डोज लगवाया।