मनवा कुर्मी समाज ने चुनाव अधिकारियों को किया सम्मानित

( निर्वाचन अधिकारी बोले – अर्जुनीराज ने हमेशा बढ़ाया समाज का मान )

अर्जुनी – छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष निर्वाचन संपन्न कराने वाले अर्जुनी राज के पीठासीन अधिकारियों एवं निर्वाचन अधिकारियों का सम्मान समारोह डाँ.खूबचंद बघेल छात्रावास भाटापारा मे किया गया ।
राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल नायक के उपस्थिति मे संपन्न हुआ , वही अर्जुनीराज के गणेश राम वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सभी निर्वाचन अधिकारियों को धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया ।पूर्व राजप्रधान एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष डाँ. के.के.नायक ने भी सभी निर्वाचन अधिकारियों को बधाई एवं सफल संचालन के लिए गणेश राम वर्मा सहित मतदान अधिकारियों को बधाई दी ।
केन्द्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल नायक ने कहा कि सभी राजों से अर्जुनी राज की पहचान आपके उर्जावान युवा राजप्रधान एवं उनकी कार्यकारिणी की देन है ।
कार्यक्रम मे राजमंत्री गोपाल वर्मा,उपराजप्रधान तानसेन चंद्रवंशी,ओमप्रकाश बघेल,भरत लाल वर्मा,कृष्णकुमार वर्मा,कार्यालय सचिव किशोर वर्मा,सुरेश वर्मा,नगर अध्यक्ष लेख राम वर्मा,डाँ.आर.के.वर्मा,रमेश वर्मा,तेजराम वर्मा,गजाधर वर्मा, प्रेमलता वर्मा, दीपिका वर्मा सहित समस्त स्वजातीय जन ,पीठासीन अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे । उक्त जानकारी सचिव अर्जुनीराज अरूण कुमार वर्मा ने दी ।