सामाजिक चुनाव में योगदान के लिए शीतल वर्मा व घनश्याम वर्मा हुए सम्मानित

अर्जुनी – छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष निर्वाचन संपन्न कराने वाले अर्जुनी राज के पीठासीन अधिकारियों एवं निर्वाचन अधिकारियों का सम्मान समारोह डाँ.खूबचंद बघेल छात्रावास भाटापारा मे किया गया ।
राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल नायक के उपस्थिति मे संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर प्रादेशिक स्तरीय सामाजिक चुनाव में महत्वपूर्ण योगदान के लिए क्षेत्रप्रधान शीतल वर्मा व मतदान केंद्र 4 के अधिकारी के रुप मे अर्जुनीराज मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा को सम्मानित किया गया ।
इस पर शीतल व घनश्याम वर्मा समाज के प्रति आभार व्यक्त किया ।
सम्मानित होने पर समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ केके नायक , पूर्व केंद्रीय युवा अध्यक्ष नूतन बंछोर, राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा , कार्यालय सचिव किशोर वर्मा , युवाध्यक्ष दिनेश वर्मा , बलौदाबाजार पूर्व युवाध्यक्ष वेदप्रकाश वर्मा , दीपक वर्मा , जितेंद्र वर्मा , गोविंद वर्मा , सहित स्वजतियो ने हर्ष व्यक्त किया और समाज के प्रति समर्पित रहने कामना की ।