टीकाकरण महाभियान: जिले में 2 दिनों में 35 हजार से अधिक को लगा टीका

कोरिया 30 जनवरी 2022/ जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य पूर्ण करने कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में 27 और 28 जनवरी को चलाए गए वैक्सिनेशन महाभियान के तहत 2 दिनों में 35 हजार 963 लोगों को सुरक्षा का टीका लगाया गया। जिले में बनाए गए 450 वैक्सिनेशन टीमों के द्वारा लोगों को डोर टू डोर टीके लगाए गए।
जिसके परिणामस्वरूप 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 7 हजार 11 ने प्रथम डोज़ एवं 23 हजार 15 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 2 हजार 502 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया।   1 हजार 326 हेल्थ वर्कर्स एवं 987 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं 1 हजार 122 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली। जिसमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 861 ने प्रथम डोज़ एवं 10 हजार 330 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 105 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया।   01 हेल्थ वर्कर्स एवं 13 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं 206 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली। इसी तरह विकासखण्ड भरतपुर में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 555 ने प्रथम डोज़ एवं 3 हजार 102 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में को 47 प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया। 113  हेल्थ वर्कर्स एवं 53 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई,वहीं 120 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली।
विकासखण्ड खड़गवां में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 4 हजार 26 ने प्रथम डोज़ एवं 7 हजार 931 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 1 हजार 367 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया।  372 हेल्थ वर्कर्स एवं 19 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं 32 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली। इसी तरह विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में ने 1 हजार 270 प्रथम डोज़ एवं 586 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 821 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया।  794 हेल्थ वर्कर्स एवं 709 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं 613 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली।
विकासखण्ड सोनहत में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में ने 153 प्रथम डोज़ एवं ने 388द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 109 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया।  13 हेल्थ वर्कर्स एवं 76 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई। वहीं विकासखण्ड चिरमिरी में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 146 ने प्रथम डोज़ एवं 678 ने द्वितीय डोज़ का टीका लगवाया एवं 15-18 वर्ष के किशोरों में 53 को प्रथम डोज़ का टीका लगाया गया।  33 हेल्थ वर्कर्स एवं 117 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रीकॉशन डोज़ लगवाई, वहीं 151 पात्र लोगों ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 की प्रीकॉशन डोज़ ली।