रायपुर,भारतीय जनता पार्टी के रायपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुनील सोनी लगातार सघन जनसंपर्क कर रहे है। रायपुर लोकसभा में रायपुर शहर के पूर्व महापौर, आरडीए के पूर्व अध्यक्ष और भाजला के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी अपने कार्यों और जनता से संपर्क के लिए जाने जाते है जिसका सकारात्मक प्रतिसाद उनके जनसंपर्क में देखने मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। प्रातः 10 बजे से जनता से रूबरू होने उनसे संवाद करने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोने ने ग्रामीण विधानसभा के बिरगांव से अपना जनसंपर्क प्रारंभ किया और लगातार ग्रामीण विधानसभा के सरोरा, अछोली, उरला, रावतभाटा, उरकुरा, भनपुरी बस्ती, धरपुरा, माना कैम्प, माना बस्ती, बोरियाकला, सेजबहार, दतरेंगा, काठादिह , कांदुल, बोरिया खुर्द, होते हुए पूरे दिन के सघन जनसंपर्क के उपरांत रात्रि 8:30 बजे लालपुर पहुंचे और जनता से मुलाकात की।
सुनील सोनी के जनसंपर्क के दौरान भाजपा के प्रति जनता का जबरदस्त रुझान देखने मिला। नमो अगेन के नारे के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की कार्यकर्ताओं की अपील के जवाब में जनता ने भी नमो अगेन का नारा देते हुए भाजपा प्रत्यशी सुनील सोनी को आशीर्वाद दिया ।
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने जनता से मिल रहे सकारात्मक प्रतिसाद को जनता का आशीर्वाद बताया और कहा कि जनता का यह प्यार और आशीर्वाद पाकर अभिभूत हूँ। भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जो जनता के हित में अनेक कार्य किए है। गांव गरीब किसान की चिंता की है। देश के स्वाभिमान को बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में बैठे युवाओं को भी अपने देश हित और देश की रक्षा के लिए उठाए कदमों से गौरवान्वित करने का जो कार्य किया है उसी के प्रतिफल के रूप में आज जनता का आशीर्वाद सकारात्मक प्रतिसाद के रूप में हमे प्राप्त हो रहा है। उन्होंने जनता से देश के लिए देश के तीव्र गति से विकास करने के लिए जनता से कमल फूल चुनाव चिन्ह को वोट देने की अपील की है। कहा की मोदी है तो मुनकीन है, और जनता के आशीर्वाद से ही देश का विकास संभव है। जनता ने देश के विकास की बागडोर का जिम्मा दूसरी बार मोदी जी को सौंपने का मन बना लिया है।
सघन जनसंपर्क के दौरान बिरगांव महापौर अम्बिका यदु, रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक नंकुमार साहू,श्रम कल्याण मंडल पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष तिवारी,पर्यटक मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष किशोर महानंद, भाजपा जिला महामंत्री जयंती भाई पटेल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय, महामंत्री सचिन मेघानी, मंडल अध्यक्ष खेम कुमार सेन नासिर खान,हरिओम साहू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।