पटना : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उनके पिता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं. सोमवार को एक बार फिर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा. भोजपुरी में किए गए ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इन लोगों को दिनभर कोई काम नहीं है. ये अपने पांच साल का हिसाब नहीं देते बल्कि दूसरों से हिसाब मांगते हैं.
तीनों लोक, चारों युगों और समूचे ब्रह्मांड में अगर कोई सबसे झूठा आदमी है तो वह है नरेंद्र मोदी।
पूरे दिन बकबक-बड़बड़-गड़बड़। काम के कौनो बात नइखे..
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) April 8, 2019
ये दिन भर दूसरों को फंसाने और गाली देने में माहिर हैं. इसे ऐसे गड्ढे में आपलोग फेंक दें कि दोबारा दिखाई न पड़े.’ इससे पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को समूचे ब्रह्मांड का सबसे झूठा आदमी करार दिया. राबड़ी ने अपने अंदाज में ट्वीट कर लिखा, “तीनों लोक, चारों युगों और समूचे ब्रह्मांड में अगर कोई सबसे झूठा आदमी है तो वह हैं- नरेंद्र मोदी. पूरे दिन बकबक-बड़बड़-गड़बड़. काम के कौनो बात नइखे.” लालू ने राबड़ी के ट्वीट पर जवाब देते हुए ही पीएम मोदी पर हमला किया.